क्या राजस्व के चक्कर में खुल रही शराब की दुकानें? दूसरी ओर किराना और सब्जी वाले ढा रहे कहर ! 


देवास । देवास सहित पूरे राष्ट्र और अन्य देशों में कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा देश के नाम संबोधन में पूरे राष्ट्र में लॉक डाउन घोषित किया गया है। लोगो से अपीले की जा रही है, घर में ही रहने की। ऐसे में उद्बोधन के बाद शहरों में शाम को किराना दुकानों और सब्जी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई थी। देश ऐसे संकट में है और किराना और सब्जी वाले बखूबी अपना योगदान निभा रहे हैं- भाव बढ़ाकर । एक साथ लोगों के आने से और जरुरत होने से इन वर्गो ने अपनी औकात दिखाना शुरु कर दी। सभी सामानों पर लगभग दो गुना मूल्य वसूलने के साथ ही खतरनाक वायरस को निमंत्रण देते इन्हें जरा भी देश की चिंता नही थी। हालांकि ऐसे लोगों की सूचना देने के निर्देश पुलिस विभाग ने सभी को दे रखे हैं। 



                   दूसरी ओर लॉकडाउन होने से लगभग दुकानें बंद हो चुकी है। केवल आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं को छोड़कर किसी को कोई भी प्रतिष्ठान को खोलने का अधिकार नही है। महामारी की चपेट में आने के बाद प्रशासन की जवाबदारी महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में शराब की दुकानों पर किस आवश्यक तत्व की प्राप्ति के लिए अनुमति दी गई है, यह बड़ा प्रश्न का विषय है। हालांकि कलेक्टर महोदय ने दो दिन शुष्क दिवस की घोषणा जरुर की थी। महामारी के कई केस प्रदेश में पॉजीटीव होते जा रहे हैं। बावजूद इसके शराब दुकानों को चलाने का निर्णय समझ से परे हैं। संभवतः दुकानों के अंतिम समय में भी इनसे राजस्व वसूला जा सके इसिलिए यह निर्णय लिया गया होगा। कई संचालकों द्वारा उक्त निर्णय का विरोध दबी जुबान किया गया है लेकिन चूंकि अधिकतर समय विभाग के साथ ही काम करना है इसिलिए वे इसे वहन करना भी बेहतर समझ रहे हैं। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय