भारत सागर न्यूज/करनावद। नगर परिषद करनावद में शासन की शौचालय निर्माण योजना में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। करनावद के वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद भैरूलाल पाटीदार और वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद रेहमत उल्ला खान ने इस मामले में जिला कलेक्टर को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत के अनुसार, गरीब हितग्राहियों को शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि नगर परिषद को शासन से योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए शौचालय निर्माण हेतु राशि प्राप्त हुई थी, लेकिन चयन की प्रक्रिया में गड़बड़ियां की गईं। केवल 100 लाभार्थियों का चयन किया गया, जिनमें कई पार्षदों व उनके रिश्तेदारों के नाम जोड़ दिए गए। आरोप है कि वार्ड 08 के पार्षद प्रतिनिधि दिनेश गिरी ने 6,000 रुपये अपने खाते में जमा कराए, वहीं वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि और शासकीय शिक्षक देवकरण साहनी ने 7,000 रुपये की राशि अपनी पत्नी पुष्पा साहनी के खाते में डलवाई, जो स्वयं पार्षद और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। इसी प्रकार वार्ड 12 के पार्षद बाबूलाल भामोर ने भी ...
Comments
Post a Comment