बंद पडे़ मार्केट में लठ्ठ खाने को आतूर जनसामान्य, लग सकता है कर्फ्यू ! , समीपस्थ जिलों में पॉजीटीव मिले संदिग्ध 


पूरे देश में हो गया लॉक डाउन, फिर भी लोग बन रहे अनजान, प्रदेश सरकार और प्रशासन कर रहा अनुनय विनय 



देवास (राहुल परमार) । समूचे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाउन घोषित किया गया है। बावजूद इसके जनसामान्य बीमारी की भयावहता को समझने को तैयार नही है। कई लोग अभी भी मार्केट में खुले आम लावरवाह नागरिक जैसे घूम रहें हैं। इन लोगों को अपनी तथा परिवार की कोई चिंता नही है। यह लोग बंद पडे़ बाजारों में आखिर किस खोज को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि कोरोना के पॉजीटीव लोगों की संख्या में दिनोदिन वृध्दि होती जा रही है। 


पांच नये पॉजीटीव लोग मिले इन्दौर में  
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, बुधवार सुबह चार बजे इसकी पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज बॉम्बे अस्पताल, एक अरिहंत में और एक एमवायएच में भर्ती हैं। तीन मरीज एक ही अग्रवाल परिवार के हैं, ये ऋषिकेश घूमने गए थे। इनमें 4 इंदौर के है 1 उज्जैन का है।


इधर देवास में कार्यवाही की रही पुलिस पर किया पथराव 
देवास के ईटावा में कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे जिन्हें पुलिस हटाने गई थी। इस दौरान पुलिस पर किसी ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इस दौरान टीआई से अभद्रता और झूमाझटकी भी की गई। 


भोपाल में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस । पॉजिटिव पाई गई लड़की के पिता वरिष्ठ पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसकी पुष्टि हो गई है।  इनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उन्हें तत्काल होम क्वॉरेंटाइन होने की अपील की गई है।
 
भोपाल के सभी पत्रकार 14 दिन के लिए क्वारेटाइन में जाएंगे। तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी पत्रकार ।


भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों के चलते इंदौर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा लोकेश जाटव ने कर दी है वही देवास के समीपस्थ जिला होने से यहाँ भी कर्फ्यू लगाना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन  दैनिक उपयोग  के  लिए प्रयोग की जाने वाली चीजों में ढील रहेगी।  


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय