सूनी सड़के और बंद बाजार देखने जा रही भीड़ ! महामारी की भयावहता को समझे लॉकडाउन का गंभीरता से कीजिए पालन, प्रधानमंत्री ने भी की जनता से की अपील

आखिर जनता क्यों कर रही है नियमों के अनुपालन का ढोंग ?


भारत सागर (राहुल परमार) । समूचे देश में दिनोदिन कोरोना महामारी के प्रकोप के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों को भी महामारी की रोकथाम और इससे लोगों को सुरक्षित रक्षा जा सके इसिलिए लॉक डाउन कर दिया गया है। कई जिलों की सीमाएं बंद की जा चुकी है। लेकिन जनता इसके अनुपालन में घोर लापरवाह नजर आ रही है।



पुलिस तथा प्रशासन को लॉक डाउन और 144 का अनुपालन करने के लिए सख्ती करना पड़ रही है। इससे स्पष्ट है कि देश कि वह जनता जो प्रधानमंत्री के निवेदन पर जनता कर्फ्यू का पालन कर ठीक 5 बजे ढोल, नगाडे़, घंटी, थाली और ताली पीटने का नाटक कर रही थी। यह वहही लोग थे जो 5 बजते ही इन्दौर में टोली के रुप में निकल पड़े ।



क्या जागरुक जनता भूल गई विदेश में हुई मौतों को ? ज्ञात हो कि देश में भी लगभग 6 लोगों की मौत उक्त महामारी से हो चुकी है। डॉक्टरों ने भी कह दिया है कि जो अधिक समझदार होगा और सार्वजनिक रहेगा वह इस महामारी की चपेट में आसानी से आ जायेगा।


twitter account screenshot


देश में और अधिक हालात न बिगड़े इसके लिए सभी देशवासियों को प्रयास करना होगा । लेकिन कुछ लोग सूनी पड़ी सड़कों और बंद पड़े बाजारों को देखने क्यों जा रहे हैं यहा एक बड़ा रहस्य है। जनता को चाहिये कि देश में दिनों दिन बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को कम किया जाए। 


जिले में फिलहाल कोई भी केस पॉजिटिव नहीं, वायरल वीडियो हैं मॉक ड्रिल का


https://bharatsagar.page/article/jile-mein-philahaal-koee-bhee-kes-pojitiv-nahin-vaayaral-veediyo-hain-mok-dril-ka/MQ7zgo.html


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय