Dewas - बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

 महंगाई और बेरोजगारी

देवास :- मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 रु प्रति लीटर से ज्यादा एवं घरेलू गैस 800रु से ज्यादा हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर पकौड़े तलने की सलाह देने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में स्थानीय गजरा गियर चौराहे पर भगतसिंह उद्यान में प्रदर्शन किया गया। देश मे लगातार बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस के इस अनूठे प्रदर्शन में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने  बताया की आज क्रूड ऑयल का लगातार भाव गिरा हुआ है ऐसे में पेट्रोल जहा 30 रु प्रति लीटर होना चाहिए वही 100 रु के पार जाना सरकार का देश की जनता से धोखा है। गैस की आसमान छूती कीमत और बढ़ती बेरोजगरी आज सबसे बड़ी समस्या बानी हुई है। चौधरी ने कहा कि आज के प्रदर्शन में ठेलागाड़ी पर गैस की टँकी और मोटरसाइकिल रखकर चूल्हा लकड़ी से जलाकर पकौड़ा तलना सरकार की जनविरोधी नीति को दिखाते हुए आज सांकेतिक प्रदर्शन है। युंका अध्यक्ष गौड़ ने लगातार जनता की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही। पकौड़े कोकी मराठा, साधना प्रजापति, शेषन कल्याणे, हर्षद गौड़ ने तले। कार्यकर्ताओं का आभार  प्रदेश सचिव नईम अहमद ने माना।

इस अवसर पर उमेश सिंह गौड़, रितेश त्रिपाठी, दीपेश कानूनगो,प्रदीप बनाफर, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, पार्षद परवेज शेख, दिग्विजय सिंह झाला, पंकज व्यास, अनुपम टोप्पो, मलखान देवड़ा, रईस कामदार, सीताराम मालवीय,संजय रैकवाल, जयप्रकाश मालवीय, अक्षय बाली, तनवीर शेख, आयुष तिवारी, अनस शेख, वीरेंद्र पटेल, शुभम जलोदिया,रुस्तम पठान, भुपेंद्र पटेल,मुकेश चौधरी, राजा पडियार, अभिषेक चौहान, अशोक चौहान, अनुराग ठाकुर, नितीन परमार, विनोद राठौड़, हर्ष राठौर, सलमान बेग, अराफत हुसैन, आकाश गोल्डन, जितेंद्र सुरजना, धर्मेंद्र पंवार, दीपक सौराष्ट्रीय, शहंशाह मिर्ज़ा, विशाल ठाकुर, आशिष धाकड़ , विशाल सोलंकी, अमन बबला, अमित गौड़, श्याम ठाकुर सहित सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय