सोशल मीडिया पर उठी मांग ...कोरोना काल में बंद हो पार्किंग की दुकान ....!

भारत सागर न्यूज़, देवास। जिले में धारा 144 लागू है। साथ ही 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू भी लागू है। कोरोना लॉकडाउन में शराब दुकानों को तक बन्द किया जा चुका है। संभवतः केवल स्वास्थ्य सेवाओं और सब्जी, दूध को भी घर पहुंच सेवा के जरिये ही अनुमति मिली हुई है। लेकिन एक दुकान ऐसी है जो इनके अलावा भी चल रही है। वह है जिला अस्पताल की पार्किंग ! पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस पार्किंग को बन्द करने को लेकर कई लोगो ने टिप्पणियों के माध्यम से विरोध किया था। 
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पार्किंग के पूर्व में कई बार ऑनलाइन टेंडर निरस्त हुए थे, वजह केवल टेक्निकल बताते थे। सूचना अनुसार उक्त स्थान का टेंडर हुआ तो है। लेकिन इस संबंध में न तो पार्किंग संचालकों ने कोई सूचना बोर्ड लगा रखा है और न ही कोई निर्धारित दर का व्यवस्थित बोर्ड !
बता दें यहाँ लगभग 5 से 7 नौजवान अपनी सेवा देते हैं वो भी बिना कोरोना गाइड लाइन के नियमों के पालन किये बगैर। ड्यूटी के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजो से सीधा इनका संपर्क होता है और जिनसे कभी संपर्क नही होता उनसे तो ये नौजवान हाथ पकड़कर रोककर वायरस उपहार में ले सकते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। बात केवल यही खत्म नही होती । इन्ही युवाओं को यदि कोई वायरस गिफ्ट कर देगा तो इन्ही से आने वाले अन्य सामान्य मरीजों को भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में यह पार्किंग स्थल अभी तक किन उद्देश्यों की पूर्ति कर रहा है ? यह समझ से परे है। 
जानकारी अनुसार उक्त पार्किंग स्थल पर आए दिन विवाद की सूचना मिलती रहती है। कई बार महिलाओं और बुजुर्गों से अभद्रता के मामले भी यहाँ सामने आए हैं। 
बता दें कोरोनाकाल मे लगभग प्रतिष्ठान बंद है लेकिन संक्रमण के खतरे के बावजूद यह पार्किंग स्थल संचालित किया जा रहा है । 
सोशल मीडिया पर मांग उठने के बाद अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी द्वारा इस सम्बंध में जांच की सूचना भी है लेकिन शायद उनकी जांच का कुछ खासा असर नही हुआ। यदि कुछ कार्यवाही होती तो संभावना थी कि जनता के मन मे प्रशासन की अच्छी छवि भी सामने आती। क्योंकि सोशल मीडिया पर बुद्धिजीवी वर्ग से लेकर आमजनों ने कोरोना काल मे इस पार्किंग स्थल को बंद करने का आग्रह प्रशासन से किया है।
देखना होगा कि आमजन की आवाज को सार्थक करने में प्रशासनिक अमला कितने जल्दी निर्णय लेता है। या फिर आमजन की भावनाओ के विपरीत कार्य कर अपनी छवि को खराब करने में एक पॉइंट का इजाफा और करेंगे ?

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?