जन साहस संस्था द्वारा कन्नौद तहसील में गरीब परिवारों को किया सुखा राशन वितरण

 



कन्नौद- जन साहस संस्था सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी  देवास द्वारा जिले में  चलाये जा रहे निर्भया अभियान कार्यक्रम  द्वारा कन्नौद तहसील में गरीब जरूरतमंद परिवार,प्रवासी मजदूर,विकलांग एवं विधवा महिलाओं को संस्था की ओर से सुखा राशन वितरण किया जा रहा है!जिसमें 25 kg,आटा 3 kg दाल,15 किलो चावल 200gm मिर्च 200gm,हल्दी पैकेट,1kgनमक,3kg शक्कर,500gm चाय पैकेट, 3kg सोयाबीन तेल, तथा 05 मार्क्स  03 सैनिटाइजर व आदि सामग्री समलित है। इस अवसर पर  संस्था के कार्यकर्ता सागर मालवीय व उनके सहयोगी साथी राहुल नायर भी शामिल थे राशन वितरण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कन्नौद  तहसील के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा की अधीक्षता में कार्यक्रम सम्पन हुवा ओर संस्था के दुवारा आगे भी ऐसे परिवारों का चयन कर मदद की जायेगी !




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग