सरपंच पद के लिए नामांकन फॉर्म भरने से रोका, अपहरण का लगाया आरोप....

भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, कार्रवाई की मांग कि



देवास। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी दिनों में होना है, जिसके लिए पिछले दिनों से नामांकन फॉर्म जमा किये जा रहे है। पंचायत चुनाव के चलते कुछ संवेदनशील क्षेत्र भी है, जहां विवादित स्थिति भी बन जाती है। जिले में टोंकखुर्द तहसील के ग्राम बालोन में सरपंच पद के लिए भाजपा समर्थक नेता पत्नी के लिए नामांकन करने ग्राम पंचायत इकलेरा गया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रतिद्वंदी ने नामांकन स्थल पर फॉर्म छीन लिया व जातिगत रूप से अपशब्द कहते हुए अपहरण कर लिया, व नामांकन फॉर्म का समय खत्म होने के बाद छोड़ दिया था। इस मामले को लेकर आज दोपहर में भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात कही है। 



      जिले के टोंकखुर्द तहसील के बालोन में अखिलेश पिता मूलचंद ने बताया कि वह 20 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे उसकी पत्नी रीना चौहान का सरपंच पद उम्मीदवार हेतु नामांकन फॉर्म जमा करने ग्राम पंचायत इकलेरा गया था। नामांकन कार्यालय पर आवेदन फॉर्म दिलीप सिंह चांदना निवासी समंसखेड़ी ने छीन लिया और नियत समय में सरपंच पद के लिए नामांकन करने से वंचित कर दिया।



कट्टा दिखाते हुए कर लिया था अपहरण 

अखिलेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि 20 दिसंबर को उसे कार्यालय से पकडक़र बाहर ले गए और जातिसूचक शब्द कहते हुए, प्रतिद्वंदी के भाई माखन व सुरेश सिंह व अन्य तीन लोगो ने कट्टा दिखाया व सफेद रंग की चार पहिया वाहन में आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा लिया। दोपहर करीब 2.30 बजे के बाद पट्टी खोल दी थी। इस मामले को लेकर आज दोपहर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पीडि़त अखिलेश कलेक्टर कार्यालय पहुंचे व क्षेत्र में चुनाव निरस्त करने की मांग की साथ ही आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।



पुलिस थाने में दिया था आवेदन

पीडि़त अखिलेश ने बताया कि इस संबंध में पीपलरांवा थाने में एक आवेदन दिया था, जिसमें उल्लेख था कि नामांकन स्थल पर आवेदन फार्म दिलिपसिंह चांदना निवासी समंसखेडी द्वारा छिन लिया था। फिर कार्यालय के सामने से उनके भाई माखन व सुरेशसिंह व अन्य तीन लोग मुझे पकडक़र कर कट्टा अड़ाकर सफेद कलर की फोर व्हिलर में बैठा लिया व अपहरण कर आँखो पर पट्टी बांधकर ले गए थे। उसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे मेरी पट्टी छोडी तब मेरे फोटो उनके साथियों द्वारा खिचे गये मुझे उनका ध्यान नहीं रहा तब मैंने फार्म की पहले से खींची हुई फोटो मोबाईल के वाट्सअप से करीब 3 बजे एसडीएम सोनकच्छ को भेजी तथा बाद मोबाईल से कॉल कर सूचना एसडीएम सोनकच्छ की दी व ग्राम पंचायत के सरपंच पद का चुनाव निरस्त करने की मांग कर फिर से अधिसूचना जारी कर चुनाव करने की मांग की थी। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?