#dewas - दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की कोर कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न





देवास - स्थानीय - दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की कोर कमेटी की बैठक दिनांक 20 मार्च 2022 को देवास जिले में सिविल लाइन थाने के पास H 90 पर आयोजित हुई। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दिव्यांग जनों के प्रति किए जाने वाले भेदभाव पूर्ण व्यवहार पर संगठन के द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया , साथ ही साथ संगठन की कार्यप्रणाली के अनुसार कोर कमेटी की बैठक प्रति 3 माह में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान के लिए भी सदस्यों को नियमावली प्रदान की गई। जिसके तहत सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में दिव्यांगों को लेकर उनके रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ पेंशन में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आर जी सोनी की अनुमति से कमल किशोर राठौर के द्वारा की गई। कोर कमेटी की इस बैठक में चतरसिंह गेहलोत, पंकज सिंह राणा, श्रीमती चंदा चौहान ,अरविंद बाथम, एच एल नागन पुरे, सत्यनारायण चौहान, मदन चौधरी, संजय जी पटेल पंडित हरीश व्यास, श्रीमती संगीता व्यास, जय नारायण जयसवाल उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?