प्रशासन ने आयोजित की शांति समिति की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय ने दिया सफल आयोजन का आश्वासन, एडिशनल एसपी सहित अनुभाग के अधिकारी हुए शामिल


  • मुस्लिम समाज की सहमति पत्र के बाद प्रशासन ने आयोजित की शांति समिति की बैठक
  • एडिशनल एसपी सहित अनुभाग के अधिकारी हुए शामिल, 
  • हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय ने दिया सफल आयोजन का आश्वासन
  • निकलेगा हनुमान जन्मोत्सव का चल समारोह, एडिशनल एसपी ने किया चल समारोह मार्ग का निरीक्षण।

 



विजेंद्र नागर ,सोनकच्छ

पिछले दिनों खरगौन में हुए हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को निकलने वाला हनुमान जन्मोत्सव के चल समारोह में पूर्व से निर्धारित रुट की अनुमति नही देने पर व प्रशासन द्वारा पारम्परिक रूट बदलने के कारण श्री रणजीत हनुमान रामायण मंडल व हिंदू संगठनों के द्वारा गुरुवार को हुई बैठक में चल समारोह नहीं निकालने का निर्णय लिया था, जिसकी जानकारी के बाद प्रशासन के इस रवय्ये पर नाराजगी जाहिर करते हुए समिति के सदस्यों व हिन्दू संगठनों ने सोशल साइट पोस्ट डालकर चल समारोह नही निकालने की सूचना डाली। जिसकी जानकारी पाकर मुस्लिम समाज के लोग शुक्रवार को 12 बजे सोनकच्छ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी नीता देयरवार को सहमति पत्र देकर चल समारोह में अपनी स्वीकृति प्रदान की, साथ ही जुलूस का स्वागत व सफल आयोजन को लेकर भी मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन को आश्वस्त किया।



  मामले को देखते हुए प्रशासन ने शांति समिति की बैठक का आयोजन दोपहर 4:30 बजे थाना परिसर में किया गया। जिसमे एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला, एसडीएम अभिषेक सिंह, तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, एसडीओपी पीएन गोयल, थाना प्रभारी नीता देयरवार, पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा सहित सेकड़ो की संख्या में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।



मुस्लिम समुदाय ने कहा कि स्वागत करेंगे और सहयोग भी करेंगे - ईधर प्रशासन को खरगोन मामले को लेकर भय का माहौल बना हुआ है, प्रशासन किसी भी प्रकार से कोई ऐसा कदम नही उठाना चाहती है जिससे साम्प्रदायिक तनाव क्षेत्र में बने इसलिए अनुमति देने के लिए वो अपने उच्चाधिकारियों के आदेश के बिना कोई जोखिम नही उठाना चाहती है इसलिए अनुमति देना उनके लिए टेडी खीर साबित हो रहा था, वही दोनो समुदाय प्रत्येक वर्ष से अपने अपने त्यौहारों को आपसी तालमेल से बनाते आये है। ऐसे में जब मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन को यह आश्वस्त किया कि हम चल समारोह का स्वागत भी करेंगे और प्रशासन का सहयोग भी करेंगे, चल समारोह से हमे कोई आपत्ति नही है साथ ही हमारे पक्ष से कोई शिकायत भी नही मिलेगी। ईधर एडिशन एसपी ने भी आयोजन समिति को समझाइश दी है चल समारोह में किसी प्रकार के शस्त्र का उपयोग नही किया जाएगा, अखाड़े में भी जो उपयोग हेतु शस्त्र उपयोग किये जाएंगे उनका भी ध्यान रखे जाए। किसी भी प्रकार की नारेबाजी नही की जाए जिससे साम्प्रदायिक माहौल बिगड़े, डीजे पर जो गाने बजाए जाए उनका किसी धर्म या व्यक्ति विशेष से कोई तातपर्य ना हो। आप आपसी सहयोग से आगामी त्योहारों को मनाए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

यह रहेगा चल समारोह का रूट, 11 बजे श्री हनुमान मंदिरों पर चढ़ाएंगे ध्वज - समिति के अनुसार दिन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा, इसके बाद रणजीत हनुमान मंदिर से चल समारोह शुरू होकर बस स्टैंड, बजरंग चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, पुलिस थाना, डाक बंगला रोड, सोमवारिया, चूड़ी बाखल, ठाकुर सेरी, खेड़ापति मंदिर, पंडित सेरी, शीतला माता मंदिर होते हुए हाथीथान में प्रवेश करेगा, इसके बाद कालीसिंध मार्ग व बस स्टैंड होते हुए पुनः रणजीत हनुमान मंदिर मे आरती के साथ समापन होगा। इसी बीच 11 श्री हनुमान मंदिरो में ध्वजा चढ़ाई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय