हाटपिपलिया में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता Dr. BR AMbedekar की 131 वी जन्म जयंती



संजू सिसोदिया, हाटपीपल्या ।  बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकरजी की स्टेच्यू लगने के बाद स्टेचू निर्माण समिति द्वारा बाबा साहब की प्रथम जयन्ती धूमधाम से मनाई । बाबा साहब के प्रतिमा स्थल पर आसपास के ग्रामीण जन और शहरी लोगों द्वारा भी माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। वार्ड नंबर  14 भाजपा अनुसूचित जाति जिला मंत्री संदीप मालवीय ने वाट वासियों के साथ अबेक्टर जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया। स्टेच्यू निर्माण समिति के अथक प्रयासों से बाबा साहेब की प्रतिमा का निर्माण किया गया।शहर के मध्य में स्थित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र और हाटपीपल्या के दर्शनीय स्थल में शुमार हुई। प्रतिमा लगने के बाद लोगों को बाबा साहेब की जीवनी, आदर्शों, और संघर्षों को जानने का अवसर मिलेगा और लोग अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरित होंगे ....






    






बाबा साहब के जन्म जयंती कार्यक्रम में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई... ग्लोरियस एकेडमी स्कूल से लेकर स्टेच्यू तक जय भीम के नारे लगा कर रैली भी निकाली गई .... पूरे नगर में भीम आर्मी अध्यक्ष सुरेश सिसोदिया के नेतृत्व में शानदार रैली का आयोजन किया गया ... रैली का कई जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया। राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी ... पत्रकार संघ अध्यक्ष शाकिर मंसूरी वाह पूर्व पार्षद इस्माइल मंसूरी द्वारा  भी  रैली का स्वागत किया गया

बाबा साहब के जन्म जयंती उत्सव में प्रतिमा स्थल पर तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा ,समाजसेवी राजेश तंवर ,आर.सी.पोरवाल, रमेश मरमट,एहसान मंसूरी, कपिल तंवर, पिंटू जामोडीया, नाथूलाल सोठिया, स्टेच्यू निर्माण समिति अध्यक्ष लीलाधर रलोती, रामचंद्र मालवीय, परमानंद पिपलोदिया, राजेश सिसोदिया, गोविंद सोनेर, संतोष मालवीय, जीवन सिटोला, राजेश चक्रवर्ती, सुभाष मालवीय, राधेश्याम टाटिया, सुरेश सिसोदिया , पूर्व पार्षद रामलाल मालवीय, विजेंद्र रैकवाल,, रोहित मालवीय, त्रिलोक परमार, जुगल रलोती, अंबाराम रैकवाल, पांचू मालवीय, कविता सोनेर, संगीता परमार ,सीमा मालवीय, रीना मालवीय एवं समस्त अंबेडकर अनुयाई उपस्थिति रहे।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?