कक्षा 5 में पढ़ने वाली मासूम को 10 रुपये देकर करता था खोटा काम, अब आजीवन बितायेगा कारावास में ...



देवास । जिले के एक जघन्य और सनसनीखेज मामले में न्यायालय ने निर्णय पारित किया है। इस प्रकरण में कक्षा 5 में पढ़ने वाली मासूम के साथ खोटा करने वाले आरोपी कालूराम को सजा सुनाई गई है। राजेन्‍द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उपसंचालक अभियोजन, देवास द्वारा बताया गया कि अभियोजन प्रकरण में अभियोक्त्री गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 05 वी में पढने वाली मासूम के चार भाई बहन है तथा सबसे छोटी वह है। अभियोक्त्री का स्कूल सुबह 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक लगता है। अभियोक्त्री के स्कूल और घर के रास्ते पर गांव के कालूसिंह पिता घासीराम का मकान है। इसी कारण करीब 01 माह पूर्व रास्ते में अभियोक्त्री को कालूसिंह मिला था उसने अभियोक्त्री से बोला कि छोरी मेरे साथ घर पर चल तेरे से थोड़ा काम है तो अभियोक्त्री उसके साथ उसके घर पर चली गई थी। कालूसिंह अकेला रहता है उसके घर पर कोई नही है उसने उसका घर का दरवाजा बन्द करके अभियोक्त्री के साथ दुष्कर्म किया था अभियोक्त्री चिल्लाने लगी तो उसने अभियोक्त्री का मुंह दबा दिया था और दुष्कर्म करने के बाद उसने अभियोक्त्री को 10 रूपये दिये थे और बोला था कि किसी को मत बताना अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा फिर उसके बाद 2-3 बार और अभियोक्त्री को कालूसिंह उसके घर पर ले गया और उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया था। करीब 08 दिन पहले भी कालूसिंह ने उसके घर पर अभियोक्त्री को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। 




हर बार कालूसिंह अभियोक्त्री को 10 रूपये दे देता था। अभियोक्त्री ने अपने माता पिता को पूरी बात बताई तथा अपने माता पिता और परिजन के साथ थाने टोंकखुर्द पर रिपोर्ट लेखबद्ध करायी। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आवश्‍यक अनुसंधान उपरान्त अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।  जिसके बाद माननीय विशेष न्‍यायाधीश (पॉक्‍सो एक्‍ट),  जिला देवास द्वारा निर्णय पारित कर अभियुक्‍त कालूसिंह पिता घासीराम को धारा 5(एम)/6 सहपठित धारा 6 पॉक्‍सो एक्‍ट (भा.दं.सं की धारा 376 एबी), 5(एल)/6 पॉक्‍सो एक्‍ट (भा.दं.सं की धारा 376 (2)(एन)) में आजीवन कारावास शेष प्राकृत जीवनकाल तक व 5000-5000/- रूपये के अर्थदण्‍ड एवं 506 भादवि में 03 वर्ष का कारावास व 500/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया । उक्‍त प्रकरण गंभीर जघन्‍य सनसनीखेज की श्रेणी में चिन्हित है।

उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन का संचालन श्री राजेन्‍द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उप संचालक अभियोजन/जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया तथा कोर्ट मोहर्रिर आरक्षक हर्षवर्धन चौहान का विशेष सहयोग रहा।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय