जिले में साढ़े पांच लाख लाडली बहना बनाने के लिए शुरू हुए प्री केम्प !

इंदौर - लाडली बहना योजना के लिए जिले में प्री-कैंप शुरू किए गए हैं। इसमें महिलाओं के आधार और समग्र आईडी को लिंक किया जा रहा है। साथ ही बैंक खाते को भी आधार से अपडेट किया जाना है। जिले में 23 मार्च तक प्री- कैम्प लगाए जाएंगे। इसके बाद 25 मार्च से आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया की जाएगी। जिले में साढ़े पांच लाख महिलाए योजना से जुड़ेगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित लाडली बहना योजना का जोर शोर से क्रियान्वयन प्रदेश में कराया जा रहा है। जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास ने इंदौर जिले में साढ़े पांच लाख के करीब बहनों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा हैं। यह संख्या विभाग ने जिले की महिला संख्या और अन्य योजनाओं से निकली हैं। जो योजना के लिए पात्र हो सकती हैं। प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में शासन द्वारा 1000 रुपए की राशि जमा कराई जाएगी। चुनाव से पहले 6 किस्त के महिलाओं के खाते में जमा करने के लिए 25 मार्च से आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए गांव और वार्डो में शिविर लगेंगे। महिलाओं को समग्र आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर केम्प में जाना होगा। यहां लाइव फ़ोटो होगा और आवेदन अपलोड किया जाएगा। इससे पहले आधार से समग्र आईडी और बैंक खाता लिंक करवाना होगा। जो किसी भी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर पर निःशुल्क हो सकेगा। आवेदन की अन्तिम तारीख 30 अप्रैल है। 1 से 15 मई तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 30 मई तक होगा। 10 जून को पहली किस्त खाते में जमा की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक माह की 10 तारीख को किश्त खाते में जमा होगी।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय