बाइक पर सवार बदमाशो ने पुजारी पर चाकू से हमलाकर लुटा !

भोपाल - मिसरोद इलाके में बुधवार को मंदिर का पुजारी रस्ते जा रहा था, उसी दोरान तीन लोग आये और पुजारी का रास्ता रोककर चाकू दिखाकर हमला किया और जो पुजारी के पास नगदी थी। उन्हें लेकर चले गये तीन बदमाशो ने पुजारी पर चाकू से वार किया। जिस वजह से पुजारी घायल हो गयापुजारी को घायल अवस्था में उनका भाई अस्पताल लेकर गयाजहा पुजारी का इलाज शुरू किया गया पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हमला के लूटपाट का केस दर्ज किया पुलिस जाँच में लगी हैआरोपितों को ढूढने में मिसरोद थाने के एसआइ जीएस चौहान ने बताया कि नटबाबा मंदिर परिसर सुरेन्द्र लेण्डमार्क नर्मदापुरम रोड निवासी रोहितदास बैरागी (43) नटबाबा मंदिर में पुजारी है। बुधवार रात वह अपने भाई कमलेशदास बैरागी (40) के साथ शाहपुरा इलाके में आयोजित अपने परिचित की शादी में शामिल होने गए थे। जहां से छोटा भाई पहले घर लौट आया। रात करीब साढ़े दस बजे रोहितदास अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी बाबड़िया कला रेलवे फाटक के पास रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद सीने पर चाकू से हमला कर नगदी 13 सौ रूपये छीन लिए। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश पैदल फरार हो गए। घटना के बाद घायल के छोटे भाई ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घायल के भाई कमलेशदास की शिकायत पर शून्य पर केस दर्ज कर लिया था। शुरूआती में घटना स्थल शाहपुरा को होना पाया गया था। लेकिन, थाना क्षेत्र की सीमा की जांच के बाद मिसरोद थाना पुलिस ने गुरुवार को असल में कायमी कर ली। पुलिस घटना स्थल के आसपास की कालोनियों व संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की तलाश कर रही है


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !