निशुल्क ग्रीष्मकालीन कला एवं व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ !

देवास। कला, भाषा एवं संस्कृति के लिए समर्पित सिविल लाइंस ब्रिज स्थित संस्थान कला भारती में ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण का पहला सत्र का शुभारंभ  मंगलवार  को किया गया। इस सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर में ,चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, वैदिक गणित, सुन्दर लेखन,कागज कला, व्यक्तित्व विकास, विदेशी भाषाएँ आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया जावेगा। पहले दिन ही बच्चों ने अपनी कलाकारी का हुनर दिखाया किसी ने पेड़ पौधे तो किसी ने मकान बनाकर तो किसी ने मछली बनाकर कला के प्रति अपनी रुचि को कागज के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बच्चों द्वारा कागज पर हुबहू उकेरी गई कलाकृतियों ने मन मोह लिया। कला शिविरों के माध्यम से ही प्रतिभा निखर कर आती है। इन विधाओं में रूचि रखने वाले हर उम्र के कलार्थी शीघ्र संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित करें। यह जानकारी कला गुरु लेखराज पवार ने दी।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!