जिला चिकित्सालय देवास में पदस्थ डॉ शोभा राणा और सेवानिवृत्त अवसर पर समारोह आयोजित कर दी विदाई

  • जिला चिकित्सालय देवास में पदस्थ वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा राणा सेवानिर्वत हुई
  • सिविल सर्जन डाॅ एम.पी. शर्मा और चिकित्सक स्टाॅफ द्वारा स्वागत कर शाल श्रीफल देकर दी भव्य विदाई




भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में पदस्थ डॉ शोभा राणा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ पति डाॅ हरिसिंह राणा सेवानिवृत वरिष्ठ हडडी रोग विशेषज्ञ देवास के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में समस्त वार्ड,/सेक्शन के चिकित्सक स्टाफ द्वारा उन्हें समानित कर बधाई शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एम.पी शर्मा , डाॅ राजेन्द्र गुजराती ,डॉ अतुल बिडवई, एम.के.जोशी, डॉ अतुल पवनीकर,डाॅ एस.के.खरे ,डा. आर.सी.वर्मा ,पी.के गुप्ता, डाॅ नागर जगदीश नागर ,डाॅ पी.के.गुप्ता, डाॅ कमल प्रजापति,डाॅ सतीश उईके,सेवानिवृत पति डाॅ हरिसिंह राणा,डाॅ पवन पाटीदार डाॅ पंखुडी सहित चिकित्सक विशेषज्ञ ,अस्पताल अधीक्षक वासुदेव जोशी, जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ,अस्पताल मेनेजर प्रमोद गुणवान,सिविल सर्जन कार्यालय एवं जिला चिकित्सालके समस्त सेक्शन के अधिकारी,कर्मचारी व स्टाफ एवं परिवार के सदस्य उपस्थित हुए।


        डॉ शोभा राणा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि उनके द्वारा एमबीबीएस ,एम.एस स्त्री रोग विशेषज्ञ कि डिग्री एमजीएम मेडिकल काॅलेज इन्दौर से कि और शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति 15 सितम्बर सन 1984 में बतौर मेडिकल ऑफिसर पीएचसी सरदारपुर जिला धार मे लगी । जहा सन् 1994 तक सेवा देने के पश्चात देवास जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा में सन् 1995 से 2001 तक रहकर सेवाये दी इसके बाद सन् 2001 से लेकर निरन्तर जिला चिकित्सालय देवास में 23 वर्ष से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवायें दी सेवा के दौरान ईमाॅक मास्टर ट्रेनर रही और जिला चिकित्सालय में इंचार्ज स्त्री रोग विभाग देखा इनके द्वारा बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ और मास्टर ट्रेनर रहते अनेको नर्सिंग स्टाॅफ को प्रशिक्षण दिया और सेवाकाल में हजारो गर्भवती महिलाओ का उपचार कर नार्मल और सिजेरियन डिलेवरी करवाई। इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 39 साल 5 माह 14 दिन कि सफलतम शासकीय सेवा पुर्ण कर 29 फरवरी 2024 को सेवा निवृत हुई।  


       कार्यक्रम में सभी चिकित्सक और स्टाॅफ ने उद्बोधन में कहा कि शांत स्वभाव और विषय विशेष में निपुर्ण डाॅ शोभा राणा द्वारा ड्युटी में उपचार के सम्बंध मे जिले में अलग पहचान है सामान्य व्यक्तित्व एवं मिलनसार हमेशा विनम्रता और धैर्य के साथ मरीजों से व्यवहार करते हुए हमेशा सकारात्मक रूप से कुशल सेवाये दी और इनका अपने साथी चिकित्सक और स्टाॅफ के साथ मधुर व्यवहार रहा।


     इस अवसर डॉ शोभा राणा कहा कि सेवाकाल के दौरान समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारी का स्नेह और सहयोग मिला सभी साथियों की भाषा शैली और व्यवहार से हमेशा उन्हे परिवार की तरह स्नेह मिला । कार्यक्रम का संचालन डाॅ गोपाल कटारे ने किया एवं आभार जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ने माना। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन