सतपुड़ा एकेडमी के विद्यार्थियों का CBSE 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

 


भारत सागर न्यूज़/देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई दसवीं कक्षा में स्वाती देथलिया ने 91.40%, सुहानी अस्ताया 90.80%, रोहन पटेल 86.80%, परिधि सेंधव 83%, सृष्टि गुर्जर 81.40%, अविराज सेंधव 80.60%, आरुष पटेल 79.80%, अनुष्का देथलिया 79.80%, सिद्धि कुशवाह 79.80 प्रतिशत, जयंत मंडलोई 78.20%, नाहर खरनाल 77.60%, सलोनी चौहान 76.20%, वरुण सोनी 76%, कृष्णा भट्ट 75.20%, देवराज गुर्जर 75%, कृष्णा पिचोलिया 74.60% अंक अर्जित कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी प्रकार सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में आलोक पाटीदार 89%, रक्षा पटेल 87%, तपन पाटीदार 82.20%, यशस्वी पाटीदार 77.40%, कनुप्रिया गौड़ 73%, राजवीर सेंधव 71%, वैदिक जैन ने 70.40% अंक अर्जित कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। सतपुड़ा एकेडमी सीबीएसई के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं एवं 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम के साथ परिश्रम और विद्वतापूर्ण ऊर्जा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वी.एस. जॉब एवं विद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....