अ.भा. सफाई मजदूर कां. ट्रेड यूनियन सांगते सम्भागीय महामंत्री एवं धौलपुरे जिलाध्यक्ष नियुक्त
भारत सागर न्यूज़/देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 के प्रदेश अध्यक्ष मगन लाल झंझोट, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल जैनवार, प्रदेश महामंत्री सतीश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सांगते एवं संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र कल्याण एवं शहर अध्यक्ष विकास सांगते की अनुशंसा पर उज्जैन संभागीय महामंत्री शंकर सांगते एवं देवास जिला अध्यक्ष विशाल धौलपुरे को नियुक्त किया।
इसे भी पढे - लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता समाप्ति के साथ ही मंगलवार से पुनः प्रारम्भ हुई जनसुनवाई
श्री सांगते एवं श्री धौलपुर के मनोनयन पर अनिल टांक, संजय सांगते, राजेश सांगते, पूरन नरवले, संजय गिल्लोरे, अमर सांगते, लखन खरे, कृष्णा भेरवे, चंचल सांगते, सचिन सांगते, रितेश सांगते, अंकित सांगते, रोहित दावरे, अन्नू सांगते, राहुल कल्याणे, नितेश सांगते, रोहित फ़तरोड, आशीष डुमाने, आशीष बाली, नितिन खत्री, अमन चावरे, महेंद्र गोसर, अनिल डागर, दिनेश सिंगन, महेश बिरगडे, नितिन खत्री सहित संगठन पदाधिकारियों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इसे भी पढे - टोंकखुर्द के नवागत तहसीलदार विजय तलवारे ने किया पदभार ग्रहण, कहा - लोगों को प्रदान करेंगे राजस्व की बेहतर सेवाएं
Comments
Post a Comment