मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन की 175 करोड़ से अधिक की 8 औद्योगिक इकाइयों का किया वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास
- लगभग 1200 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में उज्जैन की 175 करोड़ से अधिक लागत की 8 औधोगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिनमें प्रमुख रूप से औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा अंतर्गत 30 करोड़ की लागत से मेसर्स बबजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड , औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी अंतर्गत 80.84 करोड़ की लागत से मेसर्स मायराज पाइप्स एंड प्राइवेट प्रोड्यूट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर अंतर्गत 70 लाख की लागत से मेसर्स आनंद इंडस्ट्री का लोकार्पण किया गया तथा औद्योगिक क्षेत्र देवास टू एवं तीन अंतर्गत 20 करोड़ की लागत से मेसर्स सिंचेम लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, देवास 2 एवं 3 में ही 14.20 करोड़ की लागत से मेसर्स सिंचेम लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से मेसर्स गौतम इंडस्ट्रीज, ताजपुर में ही 1 करोड़ की लागत से मेसर्स सिद्धिविनायक पैकेजिंग तथा औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी मे 30.03 करोड़ की लागत से मेसर्स प्लेग्रो टॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का शिलान्यास किया गया। औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से लगभग 1200 से अधिक का रोजगार सृजन हो सकेगा।
विक्रम उद्योगपुरी के एमपीआईडीसी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेडा ,विधायक घट्टीया सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, बहादुर सिंह बोरमुंडला तथा उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसडीएम उज्जैन दक्षिण अर्थ जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं एमपीआईडीसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
विधायक कालूहेडा ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में उज्जैन विकास के नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है। उज्जैन में औद्योगिक विकास के द्वार खुले हैं। विधायक मालवीय ने कहा कि जिले में निरंतर निवेश को प्रोत्साहन मिला रहा है। बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही है, जिससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ हमारे युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हो रहें हैं। महापौर मुकेश टटवाल और नगर निगम सभापति श्रीमती यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन में विकास की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव के लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ यादव के उद्बोधन को देखा और सुना।
Comments
Post a Comment