30 जुलाई को संस्था मां शारदा के द्वारा जलाभिषेक एवं पार्थिव शिव पिंडी निर्माण एवं रुद्राभिषेक, औदुंबर धर्मशाला से भव्य कलश यात्रा




भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इंदौर की संस्था मां शारदा के संस्थापक प्रमोद कुमार द्विवेदी एडवोकेट इंदौर के द्वारा नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर द्विवेदी द्वारा बताया गया कि नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पवित्र सावन माह के अवसर पर भगवान श्री भंवरनाथ जी महाराज का जलाभिषेक एवं पार्थिव शिव पिंडी निर्माण व रुद्राभिषेक का आयोजन दिनांक 30 जुलाई मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नगर की धर्म प्रेमी जनता महिलाएं एवं बच्चे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावे। 




          वही इस यात्रा में लोटा व शुद्ध जल अपने अपने घरों से ही लाना है। जल कलश यात्रा दिनांक 30 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे स्थान चौधरी ओदुमबर धर्मशाला से प्रारंभ होकर एमजी रोड होते हुए छोटा हनुमान चौक पहुंचेगी। छोटा हनुमान चौक से बाबा भवरनाथ जी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। यहां पर बाबा भंवरनाथ जी महाराज एवं भगवान मनकामेश्वर का सात नदियों के जल से अभिषेक किया जावेगा। वहीं इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे से रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा। स्थान बाबा भंवरनाथ जी मंदिर प्रांगण भौरासा आयोजक संस्था मां शारदा इंदौर के द्वारा रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....