महापौर जनसुनवाई हुई आहूत आवेदनों के हुए निराकरण Mayor's public hearing was held and the applications were resolved.




भारत सागर न्यूज/देवास। प्रति बुधवार को निगम मे होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 28 अगस्त बुधवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे जनसुनवाई की गई। महापौर ने नागरिको की निगम संबंधित समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर निगम के संबंधित अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण हेतु चर्चा की गई। प्राप्त 5 आवेदनों का समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ 5 खाद्य व अखाद्य लायसेंस तथा 6 पात्रता पर्ची का वितरण भी व्यवसाईयों एवं हितग्राहियों को किया गया। सुतार बाखल मे स्थित श्री चन्दाप्रभुस्वामी माणिभद्र वीर जैन श्वेताम्बर मंदिर के पदाधिकारियों के द्वारा महापौर को आवेदन प्रस्तुत कर मंदिर के सामने व आस पास के स्थानों पर अवैधानिक तरीके से लगभग दर्जन भर फल, सब्जी के गोदाम खोले लिए गये है। 



मंदिर के समीप 100 मीटर की दूरी से लेकर चौराहे पर भेरू महाराज की दीवार से सटकर ही मांस, चिकन बिरयानी की दुकाने संचालित की जा रही है। आगामी 31 अगस्त से पर्वधिराज पर्यूषण पर्व शुरू होने जा रहा है। श्री चन्दाप्रभुस्वामी माणिभद्र वीर जैन श्वेताम्बर मंदिर पर परम्परानुसार 8 दिवसीय पर्यूषण पर्व मनाया जावेगा। जिसमे बडी संख्या मे श्रद्धालुगणो का आना, जाना प्रारंभ हो जावेगा। जिसको दृष्टिगत रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाने की मांग की गई। जिस पर महापौर द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। महापौर जन सुनवाई मे विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया