भारत सागर न्यूज/सीहोर। सीहोर की नट बोलट अनब्रेको फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भाग के बचाईं जांन सीहोर की तीनों फायरबिग्रेड रवाना, आग लगने का कारण अज्ञात
कुरावर श्यामपुर दोराहा थाना क्षेत्र के बीच की दर्दनाक घटना दरिंदों ने युवक को 28 किलोमीटर हाईवे पर घसीटा ढाबा चलाने वालों ने पुलिस को बताया सोनकच्छ टोल नाके पर पुलिस ने दरिंदों को पकड़ा राजस्थान शादी में गया हुआ था मृतक संदीप नकवाल भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव नकवान और ड्राइवर राजू को गिरफ्तार किया। विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल निवासी मृतक संदीप नकवाल के परिजन हीरालाल रनवे के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार के दरमियान संदीप अपने राजस्थान राज्य के अजमेर के पास स्थित नसीराबाद रिश्तेदारों के यहां शादी में ट्रेन के माध्यम से गया हुआ था। जबकि इसी शादी में गोविंदपुरा पिपलानी भोपाल निवासी संजीव नकवान और राजू कार से गया हुआ था। शनिवार को भोपाल वापसी में संजीव के साथ कार में मृतक संदीप भी बैठ गया था। इसे भी पढे - कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन नरसिंहगढ़ कुरावर के मध्य किसी ढाबे पर इन लोगों के द्वारा शराब पी गई खाना खाया गया किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया इसके बाद कुरावर श्यामपुर और दौराहा थान...
भारत सागर न्यूज\देवास। बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में हुई एक जघन्य और सनसनीखेज हत्या के मामले में न्याय की जीत हुई है। करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2023 में 15 वर्षीय किशोर हरिओम की हत्या के मामले में अदालत ने उसके पिता मोहनलाल चौहान को दोषी करार देते हुए आजीवन कठोर कारावास और 2 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह मामला तब सामने आया था जब हरिओम का शव ग्राम में स्थित एक बोरवेल से बरामद किया गया था। शव की हालत देख कर ही यह स्पष्ट हो गया था, कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक हरिओम ने अपने पिता को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी बात से परेशान होकर आरोपी पिता ने अपने ही बेटे को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला कि मोहनलाल ने पहले बेटे का गला रस्सी से घोंटा, फिर दराते से उसके दोनों हाथ काट डाले और शव को बोरवेल में फेंक दिया, ताकि सबूत छिपाया जा सके। यह भी पढ़े : https://www.bharatsagar.page/2022/12/first-cut-off-both-hands-then-hanged.html मामले की गंभीरता को देख...
भारत सागर न्यूज/इंदौर । इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक असामान्य डिलीवरी में सामने आई जिसमें दुर्लभ प्रसव के दौरान दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ है। यह बच्ची देवास जिले के हरनगांव के पलासी गांव की 22 वर्षीय महिला के गर्भ से जन्मी, जिसे 22 जुलाई को गंभीर प्रसव पीड़ा के चलते एमटीएच अस्पताल लाया गया था। जानकारी के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान महिला की चार बार जाँच कराई गई थी, लेकिन किसी प्रकार की असामान्यता की पहचान नहीं हो सकी। लेबर दर्द के दौरान जटिलताओं को देखते हुए डॉक्टरों ने विशेष निर्णय लेते हुए सामान्य प्रक्रिया से हटकर सिजेरियन डिलीवरी की। डिलीवरी के बाद जो बच्ची जन्मी, वह एक ही धड़ और दो सिरों के साथ पैदा हुई। नवजात बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में 'पैरापैगस डेसिफेल्स ट्विन्स' कहा जाता है, जो अत्यंत दुर्लभ होती है। फिलहाल नवजात को एमटीएच अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में निगरानी में रखा गया है। बच्ची में दो रीढ़ की हड्डियाँ, दो लिवर, एक दिल, दो फेफड़े और दो अलग-अलग आंत तंत्र पाए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति अत्यधिक संवेदन...
Comments
Post a Comment