थाना जावर पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान के अंतर्गत 03 वर्ष पूर्व गुम बालिका को दस्तयाब करने मे की सफलता प्राप्त....
भारत सागर न्यूज/सीहोर (रायसिंह मालवीय)। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहृत बालकों/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु
चलाए जा रहे अभियान में थाना जावर पुलिस 03 वर्ष पूर्व गुम हुई बालिका को थाना जावट ने दस्तायबकरने में सफलता प्राप्त की
घटना क्रम –
दिनाँक -10.04.2022 को फरियादी निवासी जावर द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट थाना जावर में दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 138/22 धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही –
अपराध दर्ज होने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति सुनीता रावत एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को गुना जिले से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
सराहनीय भूमिका -
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि दिनेश यादव, आर 560 , आर 09 हरिओम, म.आर 330 निकिता एंव थाना पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है ।
Comments
Post a Comment