घुड़दौड़ प्रतियोगिता में विजय सिंह की घोड़ी काजल रही प्रथम, 31 घुड़सवारों ने लिया हिस्सा
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में हिंदू उत्सव समिति एवं समस्त क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
आयोजन समिति के धर्मेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में असवार महान साहसी एवं फुर्तीले घोड़े चेतक को समर्पित घुड़दौड़ प्रतियोगिता भोपाल बायपास राजूदा चौराहे पुराने टोल टैक्स के समीप शाम 4 बजे से प्रारंभ हुई।
तीन घंटे तक चली इस प्रतियोगिता में 31 घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विजय पंडित,
ठाकुर राजेंद्र सिंह बैस, ठाकुर सुरेंद्र सिंह गौड़, वीरेंद्र सिंह ठाकुर वीरू सरपंच साहब पटलावदा, गणेश पटेल, भारत चौधरी मण्डल, नवीन सोलंकी, शुभम चौहान राहुल पाटीदार, अमित सिंह राजपूत आदि थे।
अतिथियों का स्वागत आयोजक धर्मेन्द्र सिंह बैस ने भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर किया। निर्णायक मण्डल में गुरूदत्त शर्मा, युसूफ भाई घोडी वाले एवं सौदान सिंह परिहार रहे। प्रतियोगिता पांच चरण में हुई। छठवां चरण फाइनल हुआ।
जिसमें से विजेता प्रतिभागी सामने निकलकर आए। प्रतियोगिता में विजय सिंह दरबार पटलवादा की घोड़ी काजल प्रथम, राजेश यादव ब्यावरा बरखेडा घोडी सपना द्वितीय, घोडा तृतीय रहा।
अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा प्रथम विजेता को प्रथम को विजय पंडित 5100, द्वितीय को नवीन सोलंकी 3100 एवं नाना बेस तृतीय विजेता को 2500 रूपए की राशि भेंटकर सम्मान किया।
तीनों विजेताओं को हम्माल राहुल पाटीदार की और से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया प्रथम पुरस्कार गया। संचालक धर्मेंद्र सिंह बैस ने किया उक्त जानकारी आयोजन समिति के गुरूदत्त शर्मा ने दी।
Comments
Post a Comment