वर्धमान कॉलेज पर अवैध कब्जे की कोशिश, ताला तोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग तेज.....!

अग्रोहा शिक्षा समिति एवं वर्धमान कॉलेज प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन।




भारत सागर न्यूज/नागदा। अग्रोहा शिक्षा समिति द्वारा संचालित वर्धमान कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से जुडे मामले में समिति के भूमि-भवन व कॉलेज पर कब्जा करने की उद्देश्य से गेट का ताला तोडना, समिति की संपत्ति तथा कॉलेज को हथियाने का प्रयास करने वाले लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग जोर पकड गई है। कॉलेज संचालकों वहॉं कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं व समिति सदस्यों ने शनिवार को पुलिस थाना नागदा में एकत्रित होकर एक ज्ञापन थाना प्रभारी प्रतिक शर्मा को सौंपा।




जिला पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी के नाम लिखे ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध न किए जाने पर भविष्य में यदि कॉलेज परिसर की संपत्तियों को नुकसार होने तथा गोपनीय दस्तावेजों के गायब होने जैसा जुडा कोई भी क्रत्य यदि अग्रवाल समाज के तथाकथित पदाधिकारियों व ताला तोडने वाले लोगों द्वारा किया जाता है तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
गौरतलब है कि अग्रोहा शिक्षा समिति व कॉलेज प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर किए जाने के बाद 




समिति व कॉलेज के पक्ष में फैसला 9 जून को आया था जिसमें पुलिस प्रशासन को इस बात के लिए पाबंद किया गया कि आवश्यकता पडने पर समिति व कॉलेज प्रबंधन को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही कॉलेज में शिक्षा संबंधि कार्य निर्बाध रूप से चलते रहे, यह व्यवस्था पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जाऐ। न्यायालय का आदेश आने के बावजुद समाज के कतिपय लोगों मनीष अग्रवाल व उनके साथीयों ने 16 जून की रात में कॉलेज के गेट के ताले कटर से कटवा कर अपने ताले लगा दिए। 


समिति एवं कॉलेज प्रबंधन की और से तत्काल शिकायत करने के बावजुद इस मामले में पुलिस प्रशासन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, उसी का परिणाम रहा कि समिति कॉलेज प्रशासन एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को सडक पर उतर कर आंदोलन के लिए मजबूर होना पडा।




शनिवार दोपहर को समिति कॉलेज से जुडे पदाधिकारियों के अलावा अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हो रही गैर कानूनी घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से पुनः सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई साथ ही जिन लोगों ने कॉलेज के गेट के ताले तोड कर अपने ताले लगाऐ उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की। पुलिस प्रशासन को समिति एवं कॉलेज प्रबंधन ने घटना से जुडे प्रमाण, सीसीटीवी फुटेज आदि भी उपलब्ध कराऐं हैं।थाना प्रभारी शर्मा ने ज्ञापन लेने के पश्चात मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन समिति एवं कॉलेज के संचालकों तथा उपस्थित शिक्षकों को देने के साथ ही बाद में मौके पर पहुॅंच कर मुआयना भी किया। ज्ञापन सौंपते समय कॉलेज प्रबंधन की और से अभिभाषक एवं अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष विजय वर्मा के अलावा अग्रोहा शिक्षा समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, सदस्य धर्मेन्द्र गुप्ता, प्रशांत मेहता, गजेन्द्र राजावत एवं वर्धमान कॉलेज ऑफ प्रोफेशन कॉलेज का शैक्षणिक एवं अशैक्षिक स्टाफ, मौजुद था। ज्ञापन का वाचन अभिभाषक एवं अभिभाषक संघ के कोषाध्यक्ष जयेश जोशी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!