सिंहस्थ-2028: सुपरविजन कमेटी ने उज्जैन जिले के 25 कार्यों सहित कुल 40 प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी !
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। सिंहस्थ-2028 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को सुपरविजन कमेटी (पर्यवेक्षण समिति) की अहम बैठक आयोजित की गई।
यह भी पढ़े - भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा महोत्सव: भक्तों के बीच, कष्टों को दूर करने का संदेश.....!
इस बैठक में उज्जैन जिले के 25 अहम कार्यों को मंजूरी दी गई, जो सिंहस्थ मेला क्षेत्र, घाट क्षेत्र और रामघाट सहित अन्य प्रमुख घाटों के विकास से जुड़े हुए हैं।
इन कार्यों में नौ किलोमीटर तक के क्षेत्र में अपग्रेडेशन (सुधारीकरण) के कार्य किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही उज्जैन शहर की रीगल टॉकीज क्षेत्र के रीडेंसीफिकेशन प्लान को भी कमेटी ने हरी झंडी दे दी है।
सिंहस्थ की तैयारियों के लिए सिर्फ उज्जैन ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से जुड़े लगभग 40 कार्यों को भी स्वीकृति दी गई है। कमेटी के सदस्यों ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं, ताकि सिंहस्थ-2028 का आयोजन सुव्यवस्थित, सुरक्षित और भव्य रूप से हो सके।
बैठक की अध्यक्षता सीएस जैन ने की और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे विकास कार्यों की सतत निगरानी करें तथा गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। सिंहस्थ एक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं समय रहते पूरी करना प्रशासन की प्राथमिकता होगी।
Comments
Post a Comment