शनि मंदिर का हुआ भूमि पूजन




भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम छोटी चुरलाय में आस्था और धार्मिकता का नया अध्याय जुड़ गया है। राष्ट्रीय संत मुनीश्वरानंदपुरी महाराज के सानिध्य में शनि मंदिर का भूमिपूजन बड़े हर्ष के साथ संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वातावरण भजन-कीर्तन और “जय शनिदेव” के जयकारों से गूंज उठा। संत मुनीश्वरानंदपुरी महाराज ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए कहा, कि शनिदेव न्याय के देवता हैं, जो सदाचारी लोगों का कल्याण करते हैं और अधर्म करने वालों को उनके कर्मों का दंड देते हैं। उन्होंने कहा, कि मंदिर निर्माण से गांव में धार्मिक चेतना और सामूहिक एकता की भावना और अधिक मजबूत होगी।




मप्र जन अभियान परिषद समिति के अध्यक्ष एवं मप्र शासन से सम्मानित कृषक व धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया, कि अब तक गांव में शनिदेव का कोई मंदिर नहीं था, जिसके कारण श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए अन्य गांवों में जाना पड़ता था, लेकिन अब मंदिर निर्माण के बाद ग्रामीणों को यहीं पर शनिदेव के दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिलेगा। टीकार्यक्रम में जसवंत सिंह नेताजी, जीवनसिंह ठेकेदार, वीरेंद्र सिंह, भगवानसिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा मौजूद रहे। सभी ने मंदिर निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया। भूमिपूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन