युवा सामाजिक कार्यकर्ता बलवान सिंह ठाकुर को मिला एक्टिव कंट्रीब्यूटर्स अवार्ड
भारत सागर न्यूज/आष्टा। एनजीओ पाठशाला भोपाल के पांचवा स्थापना दिवस के अवसर पर आष्टा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बडघाटी रामापुरा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता बलवान सिंह ठाकुर को एनजीओ पाठशाला भोपाल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदानकर्ता एक्टिव कंट्रीब्यूटर्स अवार्ड दिया गया।
बलवान सिंह ठाकुर द्वारा आष्टा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है उन्होंने समय-समय पर सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों में जागरूकता का कार्य किया जिसमें शिक्षा , स्वास्थ्य, स्वच्छता,पानी , सड़क, रोजगार आदि मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिल रहा है साथ ही बलवान सिंह ठाकुर द्वारा महिला किसानों को जैविक खेती के लिए लगातार जागरूक किया एवं जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया आज ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं जैविक किचन गार्डन के साथ-साथ जैविक खेती में भी अपनी भूमिका निभा रही है।
साथ ही संगठन के तौर पर लोगों को एकत्रित किया एवं ब्लॉक स्तरीयजागृति संगठन के माध्यम से क्षेत्र के सामूहिक मुद्दों को पंचायत स्तर से लेकर जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत तक उठाया जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था हो पाई साथ ही जर्जर स्कूल भवनों के मुद्दे के को उठाया जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल भवन का निर्माण हो पाया ऐसे अनेको जागरूकता के कार्य किए गए।
बलवान सिंह ठाकुर किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । बलवान सिंह ठाकुर को यह पुरस्कार मिलने पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय पटेल भेरूंदा ,कामेश्वरी संस्था आष्टा के संचालक मुकेश राठौर,युवा नेता घनश्याम जांगड़ा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सिंह ठाकुर ओम गोस्वामी ममता मालवीय आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी
Comments
Post a Comment