पाटीदार समाज का 27 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 फरवरी 2026 को होगा आयोजित
- सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु कार्यकारिणी का किया गठन,,,
भारत सागर न्यूज/देवास। पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति देवास द्वारा आगामी 6 फरवरी 2026 को 27 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विवाह योग्य युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन देवास में किया जाना है।
इस कार्य की व्यवस्था हेतु पाटीदार समाज की बैठक राजोदा रोड पर एक निजी इटरप्राइस पर संपन्न हुई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रूपचंद पाटीदार देवास, एवं कमल किशोर पाटीदार एवं कन्हैयालाल पाटीदार देवास को उपाध्यक्ष, नितिन राज पाटीदार देवास को सचिव,
डॉक्टर विमल कुमार पाटीदार देवास को कोषाध्यक्ष एवं रामचंद्र पाटीदार बुधासा को सह सचिव एवं मोहनलाल पाटीदार राजोदा को संगठन सचिव मनोनीत किया गया है।
बैठक में प्रेम भाई पटेल, डॉक्टर राजाराम पाटीदार, शंकर लाल बंगाली, कैलाश चंद्र बंगाली, विपिन पाटीदार, रमेश चंद्र पाटीदार,प्रेम नारायण पाटीदार, महेंद्र पाटीदार अंकित बडिया सहित समाज अन्य स्वजातीय बंधुओ ने हिस्सा लिया एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन को संपन्न करने का संकल्प पारित किया गया।
.jpg)



Comments
Post a Comment