महाकाल मंदिर समिति की बैठक 278 करोड़ के बजट को स्वीकृति
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आज आयोजित की गई। जिसमें 278 करोड़ रुपए के वार्षिक बजट को स्वीकृति दी गई। वहीं मन्दिर के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता,एरियर और बोनस दिये जाने का निर्णय भी लिया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आज कन्ट्रोल रूम में स्थित मीटिंग हाल में आयोजित की गई। अध्यक्षता कलेक्टर एवं मन्दिर समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने की। बैठक में वर्ष 2025 एवं 26 के लिए 278 करोड़ रुपए वार्षिक बजट को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा मन्दिर समिति के कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता, एरियर और बोनस दिये जाने कों स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं सावन माह में पुजारी और पुरोहितों को मानदेय दिए जाने और मन्दिर समिति द्वारा संचालित अतिथि निवास की नई दरें लागू करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, महंत विनीत गिरी महाराज, मन्दिर प्रशासक प्रथम कौशिक, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी शामिल हुए।




Comments
Post a Comment