जिले में एसआईआर के तहत मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य 66.27 प्रतिशत पूर्ण

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
-----------
(मतदाता सूची के विशष गहन पुनरीक्षण)
-----------
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोनकच्‍छ में 74.41, देवास में 51.25, हाटपीपल्‍या में 72.96, खातेगांव में 68.19 और बागली में 68.27 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य हुआ।




भारत सागर न्यूज/देवास, 24 नवंबर 2025। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। जिले में अबतक 66.27 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का कार्य हो गया है। 




जिले में अभी तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोनकच्‍छ में 74.41 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास में 51.25 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हाटपीपल्‍या में 72.96 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खातेगांव में 68.19 प्रतिशत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बागली में 68.27 प्रतिशत मतदाता गणना पत्रक डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण हो गया है। 




एसआईआर कार्य के तहत जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्‍प डेस्‍क स्‍थापित किये गये है। जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जानकारी तथा कठानियों के त्‍वरित निराकरण के लिए डिस्‍ट्रीक कान्‍टेक्‍ट सेंटर(1950) में पाली अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर त्‍वरिक निराकरण किया जा रहा है।
       



उल्‍लेखनीय है कि जिले में एसआईआर कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर बीएलओ कार्य की मॉनिटरिंग के लिए बीएलओ सुपरवाइजर, जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। साथ ही बीएलओ के सहयोग के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए है।
      



विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी निरंतर संपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिला स्तर पर तथा सभी विधानसभा स्तर पर सहायता केंद्र एवं कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 




मतदाताओं को फार्म भरने में असुविधा ना हो इस के लिए बीएलओ एवं सहयोगी कर्मचारी विधानसभा स्तर पर सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे। राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के रूप में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल की ओर से बूथ लेवल एजेण्ट भी नियुक्त किये जाने की कार्यवाही राजनैतिक दलों की ओर से की जा रही है।         

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन