ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन – अनेक सामाजिक संगठनों का संयुक्त रोष
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । आईएएस संतोष वर्मा द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर पद से बर्खास्त करने एवं एफ आई आर करने की मांग ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर आईएएस संतोष वर्मा द्वारा की गई अभद्र, आपत्तिजनक एवं जातिगत विद्वेष फैलाने वाली टिप्पणी के विरोध में आज ब्राह्मण समाज नागदा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अनुभागीय अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 23 नवम्बर 2025 को भोपाल स्थित डॉ. अंबेडकर जयंती मैदान में आयोजित सम्मेलन में संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बेटियों के संबंध में अत्यंत अपमानजनक एवं अशोभनीय वक्तव्य दिया, जो न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाता है,
बल्कि समाज में जातिगत तनाव एवं वैमनस्य फैलाने वाला गंभीर कृत्य है। ज्ञापन में संतोष वर्मा पर IPC की धारा 196, 308(1)(2) एवं 356(1)(2)(3) के अंतर्गत FIR दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की माँग की गई।
संयुक्त रूप से उपस्थित संगठन
- ब्राह्मण समाज नागदा
- राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी
- परशुराम सैनिक
- करणी सेना
- क्षत्रिय महासभा
- सवर्ण समाज
- नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समाजजन
- प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित
- राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी
- अशोक शर्मा – जिला उपाध्यक्ष, रतलाम
- वर्षा मेहता – अध्यक्ष, नागदा महिला मंडल श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना महिला इकाई
- राकेश शर्मा
- सुमेर सिंह सिसोदिया – जिला अध्यक्ष
- यशपाल सिंह सिसोदिया क्षत्रिय महासभा
- भेरू सिंह चौहान क्षत्रिय महासभा
- अन्य पदाधिकारी
- तेज सिंह राठौड़ – तहसील अध्यक्ष, नागदा
- कुलदीप बना – नगर अध्यक्ष
- करणी सेना,
- ब्राह्मण समाज एवं गणमान्य व्यक्ति
डॉ. अनिल दुबे, डॉ. प्रदीप रावल, पं. चंद्रशेखर दवे, पं. सुंदरलाल जोशी, डॉ. अनंत शर्मा, प्रफुल्ल शुक्ला, राजेश तिवारी, डॉ. रमेशचंद्र रावल, राजकुमार जोशी, हिमांशु शर्मा, अवधेश पुरोहित, राकेश शर्मा, राकेेेश कानूनगो, संजय शर्मा, पं. अजय पण्ड्या, ईश्वरलाल शर्मा, राजेश शर्मा, आदि। महिला मंडल की उपस्थिति ज्ञापन का वाचन वर्षा मेहता द्वारा किया गया। जया पांडे, निर्मला रावल, नूपुर शर्मा, रानी व्यास, संध्या पांडे, वसुंधरा नागर, सुचित्रा शर्मा, इंदु पांडे एवं श्रीमती व्यास उपस्थित रहीं।
समाज का वक्तव्य समाज ने स्पष्ट कहा कि—
- “ब्राह्मण बेटी के सम्मान पर कोई समझौता नहीं।
- संतोष वर्मा का वक्तव्य न केवल नारी गरिमा का अपमान है,
- बल्कि सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने वाला गंभीर अपराध भी है।”सभी संगठनों ने प्रशासन से त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की माँग की।






Comments
Post a Comment