जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज का आयोजन महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास में हुआ।

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
----------
- विजेता टीमों को कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं डीएफओ अमित कुमार ने प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया
------------
- सांदीपनि विद्यालय देवास ने प्रथम,  उत्कृष्ट विद्यालय देवास ने द्वितीय व सांदीपनि विद्यालय खातेगांव की टीम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया
----------------




भारत सागर न्यूज/देवास/25 नवंबर 2025।
मध्यप्रदेश वन विभाग, राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज 2025 का आयोजन महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास में किया गया। प्रतियोगिता में जिले क़ी 74 स्कूलों क़ी टीमों ने भाग लिया।  




जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज में प्रथम पुरस्कार सांदीपनि विद्यालय देवास,  द्वितीय पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय देवास व तृतीय पुरस्कार सांदीपनि विद्यालय खातेगांव क़ी टीम ने प्राप्त किया। 




जिले क़ी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम को कलेक्टर ऋतुराज सिंह व डीएफओ अमित कुमार चौहान द्वारा स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक व प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया गया। 




कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि वह कभी स्कूल मे टॉपर नहीं रहे, लेकिन निरंतर मेहनत से सफल रहे है। कलेक्टर सिंह ने छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक न आने पर भी निरंतर मेहनत कर लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्‍होंने तीनों विजेता टीमों को 05 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की ।
     



जिला स्तर पर चयनित प्रथम विजेता टीम 12 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय जैवविविधता क्विज 2025 में भाग लेग।  राज्य स्तरीय क्विज मे विजेता प्रथम टीम को स्वर्ण पदक, 30 हजार रूपय , द्वितीय टीम को रजत पदक, 24 हजार रूपये तृतीय टीम को 18 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। 




क्विज का उद्देंश्य वि‌द्यार्थियों एवं शिक्षक समुदाय को मानव कल्याण के लिए जैव विविधता संरक्षण, सतत उपयोग व जैव विविधता से होने वाले लाभ को स्थानीय समुदाय तक पहुंचाना व जागरुकता फैलाना हैं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन