मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा ने आज महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान कहा कि यहां आकर मुझे आत्मिक शांति मिलती है।



भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अदाकारा जयाप्रदा की बाबा महाकाल के प्रति गहरी आस्था है। जिसके चलते वे आयें दिन यहां आती रहती है। 



आज फिर वह उज्जैन आई और सीधे महाकाल मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह के बाहर से ही पूजा अर्चना की। 



दर्शन के बाद मन्दिर समिति की और से तहसीलदार आशीष फलवाडिया ने अभिनेत्री जयाप्रदा का सम्मान किया। मन्दिर से लौटते समय जयाप्रदा ने बातचीत में कहा कि जो भी बाबा महाकाल की शरण में आता है, वह झोली भर कर जाता है । 



बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की मिली प्रचंड जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का परिणाम है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन