संविधान दिवस पर आजाद समाज पार्टी का आयोजन, मिठाई बांटकर मनाया उत्सव
भारत सागर न्यूज/देवास। संविधान दिवस के अवसर पर आजाद समाज पार्टी द्वारा नूतन नगर अंबेडकर पार्क में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में नूतन नगर पार्क के संस्थापक बाबूलाल रेकवाल, पार्टी के जिला प्रभारी कैलाशप्रिय कलेशरिया, जिला अध्यक्ष रूपेश बामनिया, जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद दुजावरा, जिला महासचिव राधेश्याम गांगुली,
भीम आर्मी के पूर्व जिला महासचिव पवन आंवले, विक्रम रेकवाल, तथा नूतन नगर समिति के अध्यक्ष राजकुमार रेकवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर संविधान दिवस की बधाई दी और संविधान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि संविधान दिवस हमें देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने देश के विकास में संविधान की निर्णायक भूमिका को सराहा और इसके संरक्षण व पालन का संकल्प लिया।



.jpg)
Comments
Post a Comment