रोहलखुर्द से भाटीसुड़ा नवीन रेल्वे लाइन(बाईपास) को निरस्त करने हेतु भारतीय किसान संघ ने क्षेत्रीय सांसद फिरोजिया सहित रेलमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया।




भारत सागर न्यूज/नागदा । रेल प्रशासन द्वारा नई दिल्ली से उज्जैन-इन्दौर की जाने वाली ट्रेनो में नागदा स्टेशन पर इंजिन बदलने के समय को खत्म करने के लिये रोहलखुर्द स्टेशन से भाटीसुडा स्टेशन तक बाईपास मार्ग की मंजुरी दी गई है तथा सर्वे कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। बाईपास निर्माण में 8 गांवो के किसानो की कृषि भूमि को अधिगृहित की जायेगी।




भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश तहसील नागदा के नेतृत्व में बाईपास निर्माण को लेकर किसानो द्वारा विरोध किया जा रहा है तथा बाईपास निरस्त करने हेतु रेलमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम नागदा को दिया गया साथ ही नागदा पधारे क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया को भी ज्ञापन देकर मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि रेल प्रशासन द्वारा रोहलखुर्द से भाटीसुड़ा रेल्वे बाईपास हेतु जो सर्वे कार्य किया जा रहा है उसमें (1) ग्राम भड़ला, (2) ग्राम रूपेटा, (3) ग्राम बनबना, (4) ग्राम बनबनी, (5) ग्राम डाबड़ी, (6) ग्राम अमलावदिया जुनार्दा, (7) ग्राम खजुरनाला, (8) ग्राम भाटीसुड़ा के किसानों की कृषि भूमि रेल्वे बाईपास निर्माण के अंतर्गत आ रही है।




किसानो ने बताया कि इन ग्रामो की भूमि उपजाउ होकर सिंचिंत कृषि क्षेत्र है। क्षेत्र के किसानो की आजीविका का एकमात्र साधन कृषि कार्य है। यदि किसानो से उनकी आजीविका का साधन छीन लिया जायेगा तो उनके लिये भारी संकट खड़ा हो जायेगा। उक्त बाईपास निर्माण के अंतर्गत कई छोटे-छोटे किसानो की भूमि आ रही है जो कृषि कार्य पर ही निर्भर है। अगर यह कृषि विहीन हो जायेंगे तो पुरा परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायगा। रोहलखुर्द से नागदा के लिये रेल्वे लाईन स्थापित है जिस पर रेल यातायात जारी है जब पूर्व से ही रेल लाईन डली हुई है तो इसके अतिरिक्त रेल लाईन डालने का कोई औचित्य नहीं है तथा किसी के लिये भी फायदेमंद नहीं है। इस अतिरिक्त लाईन के डालने से लाभ के बजाय नुकसान ज्यादा होगा।




भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि किसानो के हित में निर्णय लेते हुए रेल्वे बाईपास निर्माण को निरस्त किया जाये । सात दिवस में बाईपास निरस्त की कार्यवाही नहीं होने पर भारतीय किसान संघ किसानो के हित में आंदोलन की बात कही है। इस अवसर पर संभाग उपाध्यक्ष उदयसिंह आंजना जिला कार्यकारिणी सदस्य  नागेश्वर शर्मा चंद्रभानसिंह नरूका तहसील अध्यक्ष लीलाधर पटेल, लालसिंह आंजन धर्मेंद्रसिंह दिनेश अमलावदीया, समरथ, कालूराम, ईश्वरलाल, ओमप्रकाश पीरूलाल, आत्माराम, प्रकाश, रूपेटा, जगदीश पाटीदार, ओम प्रकाश चंद्रवंशी भडला , भंवरलाल जनपद सदस्य, नंदकिशोर व्यास बनबना, अशोक मीणा, राहुल, मुन्नालाल खजूर नाला खड़ी आदि ग्रामों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन