अयोध्या राम मंदिर की पूर्णता पर सांसद कार्यालय में भव्य संगीतमय सुंदरकांड आज
भारत सागर न्यूज/देवास। सदियों से संजोया गया सनातन समाज का स्वप्न साकार हुआ। अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य स्वरूप की पूर्णता एवं कलश स्थापना मंगलवार को होने जा रही है जिसकी पूर्व संध्या पर श्रद्धा और उत्साह का विशेष आयोजन देवास में किया जा रहा है।
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय पर आज सोमवार सायं 6 बजे से भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है, जिसमें नगर के सभी सनातनी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजन की विशेषता यह है कि श्री राम मंदिर की पूर्णता को समर्पित यह कार्यक्रम भक्तिमय संगीत, राम भक्ति और धार्मिक वातावरण से ओतप्रोत रहेगा।
श्रद्धालुजन सुंदरकांड पाठ के माध्यम से प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। नगर के समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक क्षण का भागीदार बनने की अपील की है।
.jpg)


Comments
Post a Comment