देवास स्थित सांसद कार्यालय में भव्य सुंदरकांड: सांसद सोलंकी बोले —आज सनातन समाज का सपना पूरा होगा
भारत सागर न्यूज/देवास। अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बटन दबाकर ध्वजा फहराएंगे। इस ऐतिहासिक क्षण की पूर्व संध्या पर देवास में सोमवार शाम विशेष आयोजन हुआ।
सिविल लाइन स्थित सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यालय पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया, जिसमें शहर के सैकड़ों सनातनी श्रद्धालु शामिल हुए।
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को रामलला मंदिर की पूर्णता की औपचारिक घोषणा करेंगे और बटन दबाकर मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराएँगे। इसे उन्होंने सनातन समाज के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण बताया। पूरे कार्यक्रम में राम भक्ति से सराबोर कीर्तन हुआ, सुंदरकांड का पाठ किया गया और भक्तों ने मंदिर पूर्णता के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।



Comments
Post a Comment