नगर में आवारा पशुओं का आतंक, आपस में लड़े मवेशी बच्चों की स्कूटी को किया क्षति ग्रस्त...
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा नगर में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है मवेशियों की ये घटना बिरला ग्राम क्षेत्र की जहां स्कूल में आए बच्चों की स्कूटी को मवेशियों ने छत्तीग्रस्त कर दिया प्रदेश में बनी कमल नाथ सरकार ने आवारा मवेशियों को लिए लाखों करोड़ों का बजट पास कर गोशाला का निर्माण करवाया था ।
परन्तु अब वे सब कागजों में ही दिखाई देता है गौशाला में मवेशी नहीं पहुंचे जो अब सड़कों पर दिखाई देते है।
नगर पालिका मवेशियों को गौशाला में भेजने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं जिसका खामियाजा नगर की जनता को चुकाना पड़ता है।




Comments
Post a Comment