वायु प्रदूषण पर कसा शिकंजा: नगर निगम ने शुरू की अत्याधुनिक धूल-रोधी मशीन
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नगर निगम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बैस ने बताया कि विधायक गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन तथा महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल और निगम आयुक्त दलीप कुमार के अथक प्रयासों से नगर में अत्याधुनिक धूल-रोधी वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण एवं जल छिड़काव अनुप्रयोग मशीन खरीदी गई है।
धर्मेंद्र सिंह बैस ने बताया कि यह नई मशीन शहर की प्रमुख सड़कों पर नियमित रूप से चलाई जाएगी। इसके माध्यम से सड़कों पर जमी धूल को नियंत्रित किया जाएगा, जिससे वायु प्रदूषण में प्रभावी कमी आएगी।
मशीन में उच्च क्षमता वाला एयर पॉल्यूशन कंट्रोल इक्विपमेंट लगाया गया है, जो हवा में फैले धूलकणों को कम करने में मदद करेगा।
नगर निगम ने बताया कि यह मशीन देवास में पहली बार उपयोग में लाई जा रही है और इसके संचालन से शहरवासियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने में बड़ी सहायता मिलेगी। बढ़ती आबादी, यातायात और निर्माण कार्यों के चलते शहर में धूल प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही थी,
जिसे ध्यान में रखते हुए निगम ने इस आधुनिक तकनीक को अपनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम “प्रदूषण के खिलाफ युद्ध” के संकल्प के साथ काम कर रहा है और इसी दिशा में यह मशीन प्रदूषण नियंत्रित करने का प्रभावी साधन बनेगी।





Comments
Post a Comment