भाजपा शहर एवं जिले की बैठक संभागीय प्रभारी हुई शामिल एसआईआर की समीक्षा की
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । भाजपा शहर एवं जिले की बैठक आज आयोजित की गई। जिसमें संगठन की संभागीय प्रभारी लता वानखेड़े भी शामिल हुई। बैठक में एसआईआर सहित संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
भारतीय जनता पार्टी की शहर एवं जिला ग्रामीण की बैठक आज एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन की संभागीय प्रभारी लता वानखेड़े ने की। बैठक की शुरुआत पार्टी के पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गईं।
बैठक में एसआईआर और बूथ सशक्तिकरण सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान पूर्व मंत्री सत्यनारायण जटिया, महापौर मुकेश टटवाल , निगम सभापति कलावती यादव , शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल और जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ के अलावा पदाधिकारी शामिल हुए।





Comments
Post a Comment