बैंक नोट प्रेस में संविधान दिवस मनाया

- एससी/एसटी/ओबीसी कर्मचारी संघ द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर उद्यान में समारोह संपन्न




भारत सागर न्यूज/देवास।
बैंक नोट प्रेस में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ देवास द्वारा मनाया गया संविधान दिवस 26 नवंबर 2025 को भारतीय संविधान के 76 वर्ष पूर्ण होने पर 77वा संविधान दिवस उत्सव समारोह बीएनपी एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी संघ देवास द्वारा कारखाना मुख्य द्वार के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर उद्यान में हर्षौल्लास से मनाया गया, सर्वप्रथम बाबासाहेब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बैंक नोट मुद्रणालय देवास अपर महाप्रबंधक एस.एस. राठौर साहब एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ समादेष्टा संदीप कुमार एस. साहब कें.औ.सु.ब बीएनपी देवास एवं संयुक्त महाप्रबंधक मानव संसाधन सुनील दुपारे साहब, 



बैंक नोट प्रेस अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ एवं एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगाराम मालवीय द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया व भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एस.एस. राठौर साहब द्वारा संबोधन किया गया। उक्त समारोह का संचालन एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी संघ के महासचिव अजय रेकवाल ने किया। 



आभार एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश पाटिल ने माना व मर्गदशन संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन जाधव ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष सचिन पवार, उपमहासचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश खाटीकमारे, सह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शिंदे, अजय अहिरे, आनंद केलकर, मुकेश वानखेड़े, चेतन कलेशरिया, हर्ष शिंदे, बीएनपी कर्मचारी संघ इंटक के महासचिव ज़ाहिद पठान, कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मिश्रा, 



कार्यसमिति महासचिव वैभव पेखले, ईपीएफ ट्रस्टी भुवन साहू, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष रूपराम मिश्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष शुभम चक्रवर्ती, महासचिव आशीष दत्त, बीएनपी कर्मचारी संघ एचएमएस के अध्यक्ष ईश्वरसिंह बारोड, कार्यवाहक अध्यक्ष कमलसिंह चौहान, उपमहासचिव चरणसिंह अहिरवार,पर्वत सिंह अंगोंरिया,रामचंद्र रेकवाल, प्रफुल पवार, विनोद तंवर, सुशांत साळवे, सुशांत साळवे, विजय जाधव, निलेश माहेकर, प्रदीप चौकीकर, संतोष निरभवने आदि उपस्थित रहे। समारोह का समापन मिठाई वितरण कर किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन