उज्जैन डबल मर्डर केस: भाजपा नेता और पत्नी की हत्या पर कोर्ट का फैसला, तीनों आरोपियों को दोहरा आजीवन कारावास...

ब्रेकिंग न्यूज़ 
 - उज्जैन भाजपा नेता और उनकी पत्नी के मर्डर केस में फैसला




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। उज्जैन के पिपलौदा द्वारिकाधीश में 2 साल पहले हुआ था हत्याकांड,तीनों हत्यारों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा 2 वर्ष पहले नरवर के पास पिपलौदा द्वारिकाधीश गांव के भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई के सनसनीखेज हत्याकांड में उज्जैन कोर्ट का फैसला आ गया। बुधवार को कोर्ट ने घटना में शामिल 3 हत्यारों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, तीनों ने लूटपाट के इरादे से हत्याकांड को अंजाम दिया था। भाजपा नेता रामनिवास कुमावत गांव के मकान में पत्नी के साथ रहते थे घटना तड़के 3 से 5 बजे के बीच हुई थी रामनिवास भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष रह चुके थे पेशे से गल्ला व्यापारी थे। 




उनके नाम 300 बीघा जमीन थी बेटी की शादी हो चुकी है बेटा देवास में रहता था वे रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे घटना वाले दिन वे घर से बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वाले उनके साले ने घर जाकर देखा अंदर कमरे में रामनिवास और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत के शव पड़े थे उन्होंने सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने जांच में पाया कि घटना 26-27 जनवरी की है जहां रात को भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या की गई थी दोनों दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे लूटपाट के बाद हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।




गवाहों ने बताया कि उसके खेत पर काम करने वाले नौकर आरिफ उर्फ मेहरबान शाह व विशाल माली निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश का घटना के बाद हाव-भाव बदल गया है आरिफ घर भी नहीं जा रहा है वह गुमसुम उदास रहने लगा है घर से खाना बुलाकर फार्म हाउस पर ही खाना खा रहा है। सभी से पूछताछ की तो स्वीकार की हत्या,रात में अलफेज शाह फार्म हाउस पर आता दिखा और आरिफ और अलफेज शाह दबते छिपते साइकिल लेकर जाते दिखाई दिए। सभी से अलग अलग पूछताछ की तो उन्होंने लूट करने की नीयत से हत्या करना स्वीकार किया था। घटना करीब दो वर्ष बाद उज्जैन कोर्ट ने आरोपी आरिफ शाह (22),अल्फेज शाह (20),विशाल माली (22) को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि एक नाबालिग आरोपी की सुनवाई बाल न्यायालय में चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन