महाकाल मंदिर में भजन संध्या: मारीशस के कलाकारों ने भजनों से बांधा समा, श्रद्धालु झूमे
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । श्री महाकालेश्वर मंदिर मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मारीशस से आयें कलाकारों ने आकर्षक भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को मुंबई निवासी जीवन भाई पढेरिया द्वारा शिव गंगा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें मारीशस में रहने वाले भारतीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शिव भजन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। बता दें कि भजन मंडली द्वारा देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में भजन संध्या के माध्यम से भजन की प्रस्तुति दी जा रही है।
भजन संध्या के आयोजक जीवन भाई पढेरिया ने बताया कि भजन मंडली द्वारा महाकाल मंदिर में भजन संध्या किये जाने का अनुरोध पिछले लंबे समय से किया जा रहा था। इस पर मन्दिर समिति से चर्चा कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मन्दिर के पुजारी पंडित राजेश शर्मा का पूरा सहयोग मिला।



Comments
Post a Comment