यूनिटी मार्च पदयात्रा का स्वागत कर राष्ट्रीय एकता संकल्प को सशक्त बनाने का किया आह्वान



भारत सागर न्यूज/देवास। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा भारत की अखंडता, एकजुटता और संगठन भावना के प्रतीक महान राष्ट्रनायक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर शनिवार को सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली गई। 



पदयात्रा का टीम सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी के रवि सांगते भैय्याजी (गौ रक्षा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष) के नेतृत्व में तीन बत्ती चौराहा पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।के सांगते ने बताया कि यात्रा में शामिल देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, जिला महामंत्री राजेश यादव, विश्वामित्र आवार्डी सुदेश सांगते, मनीष जैन, महेश चौहान सहित समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, 



खिलाड़ी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का गौर रक्षा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सांगते, आनंद सांगते, पंकज खरे, गणेश सांगते, जय नारायण उज्जैनी, कान्हा रावत, तपन योगी, राहुल भाटी आदि ने मार्च पदयात्रा का स्वागत करते हुए इस राष्ट्रीय एकता संकल्प को सशक्त बनाने का आह्वान किया। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन