नगर निगम आयुक्त की बड़ी कार्रवाई: कवेलू कारखाने से अतिक्रमण हटाया, कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । आज नगर निगम की टीम ने कवेलू कारखाने की जमीन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए यहां से अवैध अतिक्रमण और वेस्ट कचरा हटाया। निगम द्वारा यहां कचरा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही भी की गई।
नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा को स्थानीय लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि नील गंगा स्थित पुराने कवेलू कारखाने कि जमीन पर कतिपय लोगों द्वारा वेस्ट मटेरियल डाला जा रहा है।
वहीं यहां पर अवैध अतिक्रमण कर दुकाने बना ली गई है। इस पर एक्शन लेते हुए कमिश्नर अभिलाष मिश्रा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को तलब किया।
इसके बाद उन्होंने नगर निगम कि रिमूवल गैंग और अधिकारियो को मौके पर बुलाया और कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसके बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही शुरू की। इस दौरान यहां से अवैध रूप से बनी दुकानों और वेस्ट मटेरियल कों जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया।
निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने बताया कि यहां कचरा फैंकने वालों की सीसीटीवी फुटेज से तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ भी जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।





Comments
Post a Comment