अजाक्स की प्रांतीय साधारण सभा संपन्न जे.एन.कांसोटिया व वरिष्ठगणों का हुआ सम्मान
- संतोष वर्मा (आईएएस) म.प्र.अजाक्स के नए प्रांताध्यक्ष चुने गए व पूर्व प्रांताध्यक्ष जे.एन.कांसोटिया म. प्र. के संरक्षण चुने गए तथा प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन।
- आरक्षण बैकलॉग व सामाजिक न्याय के मुद्दों पर तीखी चर्चा सरकार को चेतावनी।
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति - जनजाति अधिकारी, कर्मचारी संघ अजाक्स की प्रांतीय साधारण सभा भोपाल में संपन्न हुई। जिसमें अजाक्स देवास जिला अध्यक्ष आरआर हरियाले, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सीमा चौहान के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। तथा विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की।
कार्यकम का शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं धरती आभा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभा में अध्यक्ष जे.एन.कांसोटिया व अन्य वरिष्ठगण को शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। संघ प्रवक्ता विजयशंकर श्रवण व निर्मला पाटिल ने अभिनंदन पत्रों का वाचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व किया गया। प्रांतीय महासचिव इंजी.एस. एल. सूर्यवंशी ने अजाक्स की 30 वर्षीय संघर्ष यात्रा आरक्षण अधिनियम 1997 पदोन्नति नियम 2002,छात्रवृत्ति में महंगाई सूचकांक शामिल करने सहित संगठन की उपलब्धियां पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने आउटसोर्सिंग,पुजारी नियुक्ति, निजी क्षेत्र,तथा पदोन्नति में आरक्षण जैसे लंबित मामलों पर चल रही याचिकाओं की जानकारी दी। जी.एल.गुवाटिया प्रांतीय महासचिव व संभाग प्रभारी उज्जैन ने कहा कि बैकलॉग पदों की पूर्ति, छात्रवृत्ति समय पर देने, छात्रावास सीट वृद्धि ,सफाई कर्मियों को मप्र शासन अंशदान तथा अन्य सामाजिक न्याय संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई । संघ कोषाध्यक्ष डॉक्टर मथुरा प्रसाद ने आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। आईटी सेल प्रभारी एम.सी. अहिरवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का खाका पेश किया। सभा में कई वक्ताओं राजवीर अग्निहोत्री,मीनाक्षी पीपीप, ए.आर.सिंह,जी.एल.गुवाहाटिया, रमेश चंद्र चांगैसिया,
वंशीलाल धनवाल व महेश विरोलीया सहित प्रदेश भर के पदाधिकारीयो ने संगठन की एकता,शिक्षा,नेतृत्व विकास और संवैधानिक अधिकारों पर जोर दिया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार अजा/जज/ओबीसी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं और अजाक्स की मांगों को गंभीरता से लिया जा रहा है सभा में अध्यक्ष जे.एन. कांसोटिया द्वारा दिए गए त्यागपत्र को सर्वसम्मति से अस्वीकार किया गया। लेकिन उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें संगठन का संरक्षक एवं सेवानिवृत्ति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष घोषित किया गया। इसके बाद निर्वाचित प्रक्रिया के तहत संतोष वर्मा (IAS)को ध्वनिमत से अजाक्स का नया प्रांताध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान अध्यक्ष कांसोटिया ने नए अध्यक्ष को बधाई दी अध्यक्षीय उद्बोधन में कांसोटिया ने संगठन को समाज की विकास की रीढ़ बताते हुए युवाओं से स्वरोजगार,उच्च शिक्षा व नेतृत्व क्षमता विकसित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश से तहसील-428,ब्लाक-313,जिला-55,संभाग-09 के अध्यक्ष व म.प्र.से अजाक्स के पदाधिकारियों सम्मेलन में सम्मिलित हुये देवास से-हेमराज गोखले संभागीय संयुक्त,विक्रम परमार संभागीय सचिव,सुशील कुमार परमार,सुशीला चौहान,रश्मि पाण्डेकर, रामनकन्या सोलंकी,ममता जयपाल,राधेश्याम मालवीय,
सचिव नंदलाल हरियाले,राकेश सोलंकी, देवकरण सोलंकी,संतोष हरियाले, बलवंतसिंह बामनिया, सज्जनसिंह मालवीय, प्रहलादसिंह बामनिया, मागीलाल सोलंकी, लाखनसिंह सुन्दर लाल भास्कर, मुकेश सोलंकी,राकेश सोलंकी, राजाराम परमार, जयराम मालवीय,राजेश हरियाले,समंदरसिंह मालवीय,मुकेश सोलंकी ,विक्रमसिंह मालवीय,जगदीशचंद्र लाठोया,मुकेश मालवीय, ईश्वरसिंह मालवीय,विक्रमसिंह बामनीया,लालजीराम अजमेरिया,कैलाशचंद्र चौहान ,ओंकार सिहं मालवीया,महेश परमार,ज्ञानसिंह जमोडी,राजेंद्र बगाना,भगतसिंह गोठवाल,पहलाद बगाना,चेतन परमार, अशोक चौहान , पप्पू सिंह जमाले,देवकरण सोलंकी,हीरालाल मालवीय, गंगाप्रसाद मालवीय, रश्मि पांडेकर,ज्योति बैक,मोहनलाल बारवाल पवन हरियाले,देवकरण मालवीय केवल राम टाटू,बलवंत बामनिया,पीरुलाल मालवीय, लीलाधर रलोती, फुलसेंट टोप्पो,सोनू भंवर,विक्रमसिंह रावत,संदीप मालवीय,राहुल अंजनारे, राकेश काजले ,सोनू गौंड,भोला राठौड़ ,कमलेश जामले,ओमप्रकाश सांवले,महेंद्र खेलवाल विकास परनाम, रामकरण चौधरी,बामनीया, गंगाप्रसाद मालवीय,हेमंत कचौली, हरीओम गोयल,केवलराम बारवाल,कार्यक्रम का संचालन घनश्याम भकोरिया और विजय शंकर श्रवण ने किया तथा आभार प्रांतीय सचिव अवध नारायण मकोरिया ने व्यक्त किया।





Comments
Post a Comment