देवास — यूरिया के टोकन न मिलने पर किसानों का चक्काजाम
भारत सागर न्यूज/देवास।देवास में मंडी गेट पर सोमवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब यूरिया खाद के टोकन समय पर नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसान सुबह से लाइन में लगे थे, लेकिन टोकन नहीं मिलने पर उन्होंने सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ने पर सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और यातायात प्रभावित हो गया।
CUT TO: किसानों का विरोध, सड़क पर बैठी भीड़, पुलिस की मौजूदगी
किसानों का कहना था कि वे कई घंटों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन टोकन वितरण बंद होने से उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा। मामला बढ़ता देख बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी मौके पर पहुँचे और किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया।
बातचीत के बाद 150 से ज्यादा किसानों को 27 नवंबर की तारीख वाले टोकन जारी किए गए। वहीं जिन किसानों के पास पुराने टोकन थे, उन्हें चार बोरी यूरिया उपलब्ध कराई गई। बाकी किसानों को भी उनकी तारीख के अनुसार नए टोकन दे दिए गए। अधिकारियों का कहना है कि टोकन वितरण की अव्यवस्था अब ठीक कर दी गई है।




Comments
Post a Comment