ब्राह्मण समाज में आक्रोश— IAS संतोष वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज सामूहिक ज्ञापन 2 बजे-
भारत सागर न्यूज/नागदा/निलेश मेहता । अजाक्स के नए अध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा एक ब्राह्मण बेटी पर की गई लज्जाजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
समाजजन इसे सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने वाला निन्दनीय, घृणित एवं आपराधिक कृत्य बताते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी संदर्भ में दिनांक 27 नवंबर 2025, गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय, कोर्ट परिसर नागदा में सौंपा जाएगा।
सभी समाजजन दोपहर 1:45 बजे तक बिरला मंदिर के समीप एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित होंगे। यह ज्ञापन श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी मध्य प्रदेश, ब्राह्मण समाज नागदा एवं करणी सेना द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में नगर व ग्रामीण ब्राह्मण समाज, परशुराम सैनिक, करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा स्वर्ण समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।



Comments
Post a Comment