उज्जैन में जीआरपी की अनूठी पहल: यात्रियों की सुरक्षा हेतु शुरू होगी ‘भरोसे वाली सवारी’ QR कोड आधारित आटो सेवा
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । जीआरपी पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से उज्जैन में भरोसे वाली सवारी सेवा शुरू की जा रही है। इसके तहत आटो चालकों का वेरिफिकेशन कर आटो रिक्शा में क्यूं आर कोड़ लगाया जायेगा।
आज उज्जैन रेल्वे स्टेशन परिसर में स्थित जीआरपी पुलिस थाने में रेल्वे एसपी पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि इन्दौर में मिली सफलता के बाद भरोसे वाली सवारी आटो सेवा उज्जैन में भी शुरू की जा रही है। जिससे बाहर से आने वाले यात्री ख़ास कर महिलाएं सुरक्षित और सुविधा पूर्वक सफर कर सकेंगी।
योजना के तहत तीन सौ आटो चालकों का पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन और पूरा किया जा रहा है।इसके बाद उनके आटो में विशेष क्यूं आर कोड़ लगाया जायेगा। यात्री इस कोड़ को स्कैन कर आटो चालक की पहचान , वाहन विवरण और रूट जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे।
आज रेल्वे एसपी ने स्टेशन से चलने वाले आटो रिक्शा चालकों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान रेल्वे डीएसपी ज्योति शर्मा भी मौजूद थी।अब शहर में जल्दी ही प्रमुख स्थानों पर कयू आर कोड़ वाले आटो रिक्शा दिखाई देने लगेंगे।




Comments
Post a Comment